
सोम सुब्रतो यूएई में मशरिक बैंकिंग समूह के खुदरा बैंकिंग कारोबार के प्रमुख नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : सिटी बैंक तथा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में काम कर चुके पचपन वर्षीय भारत के सोम सुब्रतो को 29 नवम्बर 2015 को दुबई के वित्तीय समूह मशरिक के खुदरा बैंकिंग कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। परिसंपत्तियों के द्रष्टिगत यह तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। आईआईटी दिल्ली तथा आईआईएम अहमदाबाद के छात्र रहे सोम सुब्रतो ने फरहाद ईरानी का स्थान लिया। ईरानी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के बाद बैंक को अलविदा कहा। सिटी बैंक तथा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक जैसे संगठनों में खुदरा बैंकिंग क्षेत्र का तीन दशक का अनुभव है।
और उन्हें पिछले तीन दशक से सिटी बैंक तथा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक जैसे संगठनों के साथ खुदरा बैंकिंग क्षेत्र में काम करने का अनुभव है। सोम ग्लोबल हेड एसएमई बैंकिंग, उपभोक्ता बैंकिंग के प्रमुख, सियोल पहले बैंक दक्षिण कोरिया और क्षेत्रीय प्रमुख उपभोक्ता बैंकिंग मध्य पूर्व और दुबई में स्थित दक्षिण एशिया में अहम पदों पर कार्यरत रहे हैं। खुदरा व्यापार के क्षेत्र में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने उनके कार्य काल में 2 अरब डॉलर से अधिक का राजस्व कमाया। सुब्रतो सिंगापुर, मलेशिया, ब्रुनेई, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम में अपने उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार के रणनीतिक विकास और प्रबंधन के लिए जाने जाते हैं।