Forgot password?    Sign UP
 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा डॉ अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड प्रदान किये गये |

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा डॉ अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड प्रदान किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 30 नवम्बर 2015 को 18 राज्यों के 27 जिलों से 40 स्कूलों के बच्चों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड प्रदान किये। यह पुरस्कार 31 जमीनी स्तर के अविष्कारों के लिए आईआईएम अहमबदाबाद में प्रदान किये गये। इस समय राष्ट्रपति गुजरात में तीन दिन से राजकीय दौरे पर हैं। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने गुजरात सरकार एवं आईआईएमए को कुछ अविष्कारों को लागू करने का निर्देश दिया है ताकि किसानों को सुविधा दिलाई जा सके।

डॉ अब्दुल कलाम इग्नाइट 2015 अवार्ड के बारे में :-

# डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी विकास के लिए 17 वर्ष तक की आयु के बच्चों द्वारा किये गए अविष्कारों के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार है।

# यह प्रतियोगिता नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), हनी बी नेटवर्क एवं अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड्स के सहयोग से आयोजित की गयी।

# प्रत्येक वर्ष डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर 15 अक्टूबर को इग्नाइट अवार्ड की घोषणा की जाती है। इस दिन को बच्चों की क्रियात्मकता के तौर पर मनाया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :