Forgot password?    Sign UP
 ब्रिक्स देशों का पहला मीडिया शिखर सम्मेलन चीन में आयोजित हुआ |

ब्रिक्स देशों का पहला मीडिया शिखर सम्मेलन चीन में आयोजित हुआ |


Advertisement :

0000-00-00 : ब्रिक्स देशों का पहला मीडिया शिखर सम्मेलन 1 दिसम्बर 2015 को चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स देशों के 25 मीडिया संगठनों ने भाग लिया। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अध्यक्ष कै मिंगज़ाहो, प्रथम ब्रिक्स मीडिया शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष रहे। इस सम्मेलन का उद्देश्य ब्रिक्स दशों के लिए एक वैकल्पिक मीडिया मंच प्रदान करना है। चीन की समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने इस पहल की शुरुआत की। यह सम्मेलन ब्राजील राष्ट्रीय संचार कंपनी, रशिया टुडे इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी, द हिंदू और दक्षिण अफ्रीका इंडीपेंडेंट मीडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

सम्मेलन में निम्न व्यावहारिक मीडिया सहयोग स्थापित करने के लिए निम्न प्रस्ताव पारित किए गए :-

# ब्रिक्स मीडिया शिखर सम्मेलन के लिए संपर्क कार्यालय स्थापित किया जाए।

# सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स मीडिया फाउनडेशन द्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसका उद्देश्य ब्रिक्स देशों के पत्रकारों को सहयोग और संरक्षण प्रदान करना होगा।

# ब्रिक्स मीडिया पत्रकारिता पुरस्कार आरम्भ किया जाएंगे।

# ब्रिक्स संयुक्त फोटो प्रदर्शनी शुरू की जाएगी।

# ब्रिक्स पत्रकारों का प्रशिक्षण और आदान-प्रदान किया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :