Forgot password?    Sign UP
 प्रशिद वायलिन वादक “लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम” ITC संगीत सम्मान से सम्मानित किये गये |

प्रशिद वायलिन वादक “लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम” ITC संगीत सम्मान से सम्मानित किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : प्रख्यात वायलिन वादक “लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम” आईटीसी संगीत सम्मेलन 2015 में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल कोलकाता में संगीत सम्मान से सम्मानित किए जाएँगे। 1 दिसंबर 2015 को आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी के कार्यकारी निदेशक रबी श्रीनिबासन ने पुरस्कार के लिए संगीत कलाकार के नाम की घोषणा की। 23 जुलाई 1947 को जन्मे सुब्रमण्यम शास्त्रीय कर्नाटक संगीत परंपरा और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत कला में पारंगत हैं। संगीतज्ञ सुब्रमण्यम को कला के क्षेत्र में रचनाओं, तकनीकी बारीकियों और आर्केस्ट्रा संलयन में तकनीक की भूमिका के लिए जाना जाता है।

मीरा नायर द्वारा निर्देशित सलाम बॉम्बे और मिसिसिपी मसाला जैसी फिल्मों में वायलिन वादक सुब्रमण्यम द्वारा वायलिन पर दी गयी मधुर ने भी फिल्म के लिए दर्शकों की संख्या को बढाया। सुब्रमण्यम को 2012 में रिकार्ड लिम्का बुक द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 1963 में बेस्ट वायलिन वादक के लिए ऑल इंडिया रेडियो राष्ट्रपति पुरस्कार भी उन्ही के नाम है। 2001 में प्रसिद्ध वायलिन वादक को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :