
सर वेंकटरमन रामकृष्णन ने रॉयल सोसाइटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया |
0000-00-00 : सर वेंकटरमन रामकृष्णन ने 1 दिसंबर 2015 को लंदन में रॉयल सोसाइटी का अध्यक्ष पद ग्रहण किया। सोसाइटी कौंसिल ने उन्हें इस पद के लिए मार्च 2015 में चुना, वह इस पद पर पांच साल तक अपनी सेवाएं देंगे। इस नियुक्ति के साथ ही वह समाज के 61 वें अध्यक्ष बन गए और उस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए जिसके क्रिस्टोफर रेन, सैमूएल पेपिस, आइजैक न्यूटन, यूसुफ बैंकों, हम्फ्री डेवी, और अर्नेस्ट रदरफोर्ड शामिल है।
ब्रिटेन की रॉयल सोसायटी के बारे में :-
1660 में स्थापित, यह स्वशाषित दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की फैलोशिप है। सोसायटी के मौलिक उद्देश्य, इसके संस्थापक चार्टर्स में पहचान को बढ़ावा देने, विज्ञान के क्षेत्र में समर्थन उत्कृष्टता और मानवता के लाभ के लिए विकास और विज्ञान के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने हेतु परिलक्षित होते हैं।