
उबेर ने विकलांगों के लिए उबेरअसिस्ट (Uberassist) सेवा शुरु की |
0000-00-00 : हाल ही में ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनी उबेर ने 2 दिसम्बर 2015 को देने वाली कंपनी उबेर ने विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर शारीरिक रूप से अक्षम एवं वृद्ध लोगों के लिए उबेरअसिस्ट नामक विशेष सेवा शुरु की है।
उबेरअसिस्ट सेवा के बारे में :-
# इस सेवा के तहत शारीरिक रूप से अक्षम लोगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए किफायती, सुरक्षित एवं भरोसेमंद माध्यम उपलब्ध कराया जाएगा।
# इस सेवा का लाभ लेने के लिए लोगों को उबेर ऐप के प्रमोशन टैब में असिस्टडेल कोड लिखना होगा।
# सेवा के अनलॉक हो जाने के बाद स्लाइडर के ऊपर उबेरअसिस्ट विकल्प चुनने पर यह सेवा उपलब्ध हो जाएगी।
# इस सेवा को अभी दिल्ली में शुरु किया गया है और इसे जल्द ही देश के सभी प्रमुख शहरों में शुरु किया जाएगा।