Forgot password?    Sign UP
 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 नए आईआईटी को मंजूरी प्रदान की |

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 नए आईआईटी को मंजूरी प्रदान की |


Advertisement :

0000-00-00 : प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2 दिसम्बर 2015 को छह नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की। ये नई आईआईटी आंध्र प्रदेश, गोवा, जम्मू कश्मीर, केरल, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में खुलेंगे।

# प्रत्येक नए आईआईटी शुरुआत में 180 छात्रों को भर्ती करेंगे और प्रत्येक आईआईटी में फेकल्टी, छात्र 1 और10 के अनुपात में होंगे।

# दूसरे वर्ष यह संख्या बढ़ाकर 450 और तीसरे वर्ष 928 (840 स्नातक, 80 स्नातकोत्तर और 8 पीएचडी) कर दी जाएगी।

# प्रत्येक नई आईआईटी प्रारंभिक 3 वर्षों में अस्थायी परिसर में कार्य करेगी तत्पश्चात इन्हें स्थायी परिसर प्रदान किया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :