
हिमाचल प्रदेश बना रोटावायरस टीकाकरण परियोजना शुरू करने वाला पहला राज्य |
2015-12-04 : हिमाचल प्रदेश 3 दिसंबर 2015 को रोटावायरस टीकाकरण परियोजना शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया। टीकाकरण अगले माह जिला कांगड़ा शुरू की जाएगी। रोटावायरस टीका से दस्त के कारण होने वाली (पांच वर्ष से कम उम्र के) बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। रोटावायरस टीके की तीन खुराक छह, दस और चौदह सप्ताह की उम्र में शिशुओं को पिलायी जाएगी। यह प्रशासन और यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) का हिस्सा हैं।
रोटावायरस टीकाकरण परियोजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है :-
# परियोजना धर्मशाला में राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शुरू की गयी।
# प्रशासनिक अधिकारी पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को रोटावायरस वेक्सिन पिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।
# अंतर्राष्ट्रीय नैदानिक महामारी नेटवर्क टीकाकरण में तकनीकी सहायता प्रदान करेगी और टीकों पर होने वाला पूरा खर्च भी वहन करेगी।
# परियोजना जल्द ही महाराष्ट्र में कर्नाटक और पुणे में वेल्लोर में शुरू की जाएगी।