Forgot password?    Sign UP
 सशस्त्र सेना ध्वज दिवस मनाया गया |

सशस्त्र सेना ध्वज दिवस मनाया गया |


Advertisement :


2015-12-07 : भारत भर में 7 दिसंबर 2015 को सशस्त्र सेना ध्वज दिवस मनाया गया। इसका आयोजन भारत में नागरिकों द्वारा सेना के समाज कल्याण हेतु धनराशि जमा करने के लिए किया जाता है। ध्वज दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय थल सेना, वायु सेना एवं नेवी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये गये जिसमें सेना द्वारा देश की सुरक्षा हेतु किये गये प्रयासों को दर्शाया गया।

सशस्त्र सेना ध्वज दिवस के बारे में :-

# रक्षा मंत्री समिति ने वर्ष 1949 को प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को ध्वज दिवस मनाने का निर्णय लिया।

# इस दिन टोकन अथवा कारों पर झंडे लगाकर सेना के लिए चंदा इकठ्ठा किया जाता है जिसमें भूतपूर्व सैनिक, सैनिकों की विधवा पत्नियां एवं विकलांग सैनिक शामिल हैं।

# टोकन फ्लैग और कार फ्लैग गहरे नीले, हल्के नीले एवं लाल रंग के होते हैं जो जिला सैनिक, केंद्रीय सैनिक बोर्ड एवं राज्य सैनिक बोर्ड को दर्शाते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :