
राजस्थान में 126 मेगावाट की प्रतापगढ़ पवन परियोजना की शुरुआत हुई |
2015-12-08 : ऊर्जा उत्पादन कंपनी वेलस्पन रिन्यूवल एनर्जी ने 7 दिसम्बर 2015 को राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में 126 मेगावाट पवन परियोजना के शुरू करने की घोषणा की। यह 126 मेगावाट प्रतापगढ़ पवन परियोजना वेलस्पन रिन्यूवल एनर्जी पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी पवन परियोजना है। यह परियोजना 290 मिलियन यूनिट स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगी और वार्षिक 211922 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी। कंपनी ने इस परियोजना में 840 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
कम्पनी का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में 1 गीगावाट स्वच्छ ऊर्जा( सौर्य और पवन ऊर्जा के माध्यम से) का उत्पादन है। वर्तमान में वेलस्पन रिन्यूवल एनर्जी भारत के 10 राज्यों में में मौजूद है। वेलस्पन एनर्जी लिमिटेड एक स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादनकर्ता कंपनी है। यह नई दिल्ली, भारत में स्थित है। यह भारत की सबसे बड़ी सौर्य ऊर्जा उताप्दन कम्पनी है। विदित हो इस कम्पनी के कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन(यूएनएफसीसी) में पंजीकृत है। ज्ञात हो वर्ष 2014 के 31 दिसम्बर तक नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन भारत में 33।8 गीगावाट थी।