Forgot password?    Sign UP
 सार्वजनिक ऋण में 2.1% की वृद्धि की गयी |

सार्वजनिक ऋण में 2.1% की वृद्धि की गयी |


Advertisement :

2015-12-09 : केंद्र सरकार के सार्वजनिक ऋण में वित्त वर्ष 2015-16 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। केंद्र सरकार के ऋण प्रबंधन के बारे में जारी त्रैमासिक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार का कुल सार्वजनिक ऋण (सार्वजनिक खाते के तहत आने वाली देनदारियां शामिल नहीं) सितंबर 2015 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 54.12 लाख करोड़ रुपये हो गया जो कि जून 2015 को समाप्त तिमाही में 53.01 लाख करोड़ रुपये थी। इस रिपोर्ट के अनुसार आलोच्य तिमाही में सार्वजनिक ऋण में त्रैमासिक आधार पर 2.1 प्रतिशत की बढोतरी (अस्थाई) दर्ज की गई। आलोच्य तिमाही में सार्वजनिण ऋण में आंतरिक ऋण का हिस्सा 92.1 प्रतिशत रहा।

Provide Comments :


Advertisement :