
किवी खिलाड़ी क्रूगर वैन वाइक (Kruger Van Wyk) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की |
2015-12-11 : हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर क्रूगर वैन वाइक ने 10 दिसम्बर 2015 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। क्रूगर वैन वाइक का जन्म 7 फ़रवरी 1980 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। और क्रूगर ने न्यूजीलैंड की ओर से नौ टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 17 पारियों में उन्होंने 341 रन बनाये। तथा क्रूगर को 2012 में राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 71 रन की शानदार पारी उनके कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। और उन्होंने 21.31 के औसत से नौ टेस्ट मुकाबलों में 341 रन बनाए। उन्होंने अपने कॅरियर में 138 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलने वाले क्रूगर ने 39.61 के औसत से 6734 रन बनाये। क्रूगर ने दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट के दौरान नॉर्थंस और टाइटंस टीमों का प्रतिनिधित्व किया। और इसके अतिरिक्त न्यूजीलैंड घरेलू क्रिकेट में वह कैंटरबरी और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की ओर से खेले।