सलमान रुश्दी "मेलर पुरस्कार" से सम्मानित किये गये |
2015-12-12 : हाल ही में भारत में जन्में लेखक सलमान रुश्दी को 10 दिसंबर 2015 को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए प्रख्यात मेलर प्राइज़ से सम्मानित किया गया। अमेरिकन आर्टिस्ट लौरी एंडरसन ने रुश्दी को न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन के प्रैट इंस्टिट्यूट में सम्मानित किया। एजूरिलेशन के पाठको को बता दे कि यह पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने स्वतन्त्र लेखन के माध्यम से किसी मुद्दे पर बहस छेड़ी हो।
मेलर प्राइज़ के बारे में :-
# यह अमेरिकन लिटररी पुरस्कार वर्ष 2009 में द नार्मन मेलर सेंटर एवं द नार्मन मेलर राइटर्स कॉलोनी द्वारा स्थापित किया गया था।
# इसका नाम प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक नार्मन मेलर के नाम पर रखा गया है।
# यह पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है जिनके लेखन द्वारा विश्व भर के पाठकों की सोच को प्रभावित किया हो।
इससे पहले सम्मानित लेखक इस प्रकार है :-
# डॉन डीलिल्लो – 2014
# माया अंगेलो – 2013
# जॉयस कैरोल ओट्स – 2012
# एली वीज़ल – 2011
# ओरहन पामुक – 2010
# टोनी मॉरिसन – 2009