
एलिज़ाबेथ कोशी ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता |
2015-12-12 : केरल की खिलाड़ी एलिज़ाबेथ सुसान कोशी ने 11 दिसम्बर 2015 को नई दिल्ली स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 59 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। कोशी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की अंजुम मोदगिल ने रजत पदक प्राप्त किया तथा तमिलनाडु की गायत्री एन ने कांस्य पदक जीता। तेजस्विनी सावंत चौथे स्थान पर रही। हालांकि तेजस्विनी ने प्रियाल और केनी के साथ मिलकर महाराष्ट्र की टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।