Forgot password?    Sign UP
 शरद पवार की आत्मकथा “लाइफ ऑन माय टर्म्स” का विमोचन किया गया |

शरद पवार की आत्मकथा “लाइफ ऑन माय टर्म्स” का विमोचन किया गया |


Advertisement :

2015-12-14 : हाल ही में लाइफ ऑन माय टर्म्स: जमीनी स्तर से सत्ता के गलियारों तक मराठा दिग्गज और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता (राकांपा) शरद पवार की आत्मकथा का 75 वें जन्मदिन पर 10 दिसंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमोचन किया। इस पुस्तक में मराठा नेता पवार ने 50 साल के राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने अनुभवों का विस्तृत वर्णन किया है। उन्होंने पुस्तक में राजीव गांधी के साथ संबंधों के बारे में बताया है। खास मुद्दों पर पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी से अंतरंगता के बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया है। पुस्तक में उन्होंने चंद्रशेखर के साथ उनकी निकटता और उसके कारण राजीव गाँधी के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बताया है।

शरद पवार के बारे में :-

# महाराष्ट्र में बारामती तहसील के कातेवाडी गांव में 12 दिसंबर 1940 को जन्मे शरद पवार अकेले मराठा नेता हैं जो 4 बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।

# वह कांग्रेस नीत केंद्र सरकार में भी कई बार कैबिनेट मंत्री बने।

# राष्ट्रीय राजनीति के दिग्गज और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार अपने जीवन के ने 75 बसंत देख चुके हैं और वे राजनीतिक सफर में भी 55 साल पूरे कर चुके है।

Provide Comments :


Advertisement :