Forgot password?    Sign UP
वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन (Itzhak Perlman) ने जीता वर्ष 2016 का जेनेसिस पुरस्कार |

वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन (Itzhak Perlman) ने जीता वर्ष 2016 का जेनेसिस पुरस्कार |


Advertisement :

2015-12-15 : हाल ही में जेनेसिस प्राइज़ फाउंडेशन ने 14 दिसम्बर 2015 को विश्व प्रसिद्ध वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन को वर्ष 2016 के जेनेसिस पुरस्कार विजेता के रूप मे चुना गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि जेनेसिस पुरस्कार के रूप में विजेता को 1 मिलियन यूएस डॉलर की राशि प्रदान की जाती है। वर्ष 2015 में यह पुरस्कार एकेडमी पुरस्कार विजेता, निर्माता, समाज सेवक माइकल डाइलॉग को प्रदान किया गया। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू 23 जून 2016 को यरूशलेम में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार पर्लमैन को प्रदान करेंगे।

इत्जहक पर्लमैन के बारे में :-

# पर्लमैन का जन्म फिलिस्तीन के तत्कालीन ब्रिटिश जनादेश वर्तमान में इसराइल में वर्ष 1945 में तेल अवीव नामक शहर में हुआ।

# मात्र चार वर्ष की आयु में उन्हें पोलियो हो गया था और उनके पैरों में लकवा मार गया था।

# वर्ष 1993 की जॉन विलियम की ‘शिंडलर्स लिस्ट’ नामक फिल्म से उन्होंने एकल वायलिन वादन से अपने कैरियर की शुरुआत की।

# उन्हें वर्ष 2008 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

# उन्हें 16 ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

जेनेसिस प्राइज़ के बारे में :-

# यह पुरस्कार वर्ष 2014 में स्थापित किया गया था।

# यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने मानवता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया हो और जिन्होंने अपने अच्छे कार्यों से यहूदी समुदाय एवं इसराइल के लोगों के लिए प्रेरक की भूमिका निभाई हो।

# यह पुरस्कार इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय, जेनेसिस प्राइज़ फाउंडेशन और जेविश एजेंसी के अध्यक्ष के कार्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :