Forgot password?    Sign UP
 Snapdeal ने ने हिंदी एवं तेलगु में मोबाइल वेबसाइट प्रारंभ की |

Snapdeal ने ने हिंदी एवं तेलगु में मोबाइल वेबसाइट प्रारंभ की |


Advertisement :

2015-12-16 : ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील डॉटकॉम ने 15 दिसंबर 2015 को हिंदी एवं तेलगु भाषाओँ में अपनी मोबाइल वेबसाइट आरंभ की। स्नैपडील भारत में 270 मिलियन उपयोगकर्ताओं के साथ कार्यरत है। बहुभाषा का यह प्लेटफ़ॉर्म केवल मोबाइल वेबसाइट पर मौजूद होगा। यह सुविधा स्नैपलाइट प्लेटफ़ॉर्म के साथ मौजूद होगा जिसमें वे उपभोक्ता भी इसका उपयोग कर सकेंगे जहां इंटरनेट की क्वालिटी बेहतर नहीं है। स्नैपलाइट मोबाइल वेबसाइट उपयोगकर्ताओं के लिए स्नैपडील द्वारा तैयार वेबसाइट है।

कम्पनी के अनुभवों एवं उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रियाओं पर आधारित बहुभाषा प्लेटफ़ॉर्म को मोबाइल एप्प एवं डेस्कटॉप वेबसाइट के लिए भी आरंभ किया जायेगा। भारत में अन्य 130 मिलियन स्मार्टफ़ोन उपयोगकर्ताओं के लिए स्नैपडील 11 क्षेत्रीय भाषाओँ – हिंदी, तेलगु, गुजरती, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, असमी एवं पंजाबी में भी 26 जनवरी 2016 से सेवाएं आरंभ करेगा।

Provide Comments :


Advertisement :