Forgot password?    Sign UP
 ग्रीनपीस ने 17 भारतीय शहरों के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया |

ग्रीनपीस ने 17 भारतीय शहरों के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया |


Advertisement :

2015-12-16 : ग्रीनपीस इंडिया ने दिसंबर 2015 में देश के 17 शहरों के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचनांक (एनएक्यूआई) से पाए आँकड़ों का विश्लेषण जारी किया, जिससे स्पष्ट होता है कि दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्य सरकारों को भी अपने शहरों में वायु प्रदूषण के रोकथाम पर तुरंत कदम उठाने होंगे। जहाँ पीएम 2।5 की सांद्रता से अधिक प्रदूषण मापा गया है। इसमें बताया गया है कि 32 स्टेशनों में से 23 स्टेशनों पर घोषित राष्ट्रीय मानकों से 70 फीसदी अधिक प्रदूषण पाया गया।

जिन 17 शहरों में प्रदूषण के आँकड़े उपलब्ध हैं उनमें दिल्ली, वाराणसी, पटना, लखनऊ, कानपूर, आगरा, अहमदाबाद, मुजफ्फरपुर और फरीदाबाद जैसे शहर शामिल है। इनमें से 15 शहरों में प्रदूषण का स्तर ज्यादा खतरनाक बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2015 से नवबंर 2015 के बीच वायु प्रदूषण के जो आंकड़े एकत्रित किए गए वे मानक स्तर से 50 फीसदी अधिक है जिससे वायु प्रदूषण आपदा का संकेत मिलता है।

Provide Comments :


Advertisement :