दिल्ली बना सड़क सुरक्षा पर राधाकृष्णन पैनल की सिफारिशों को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य |
2015-12-16 : शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन से निपटने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने 15 दिसंबर 2015 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन की अध्यक्षता में नियुक्त समिति की सिफारिशों को लागू करने शुरू कर दिया है। दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पर तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद देश में दिल्ली ऐसा पहला राज्य बन गया है।