Forgot password?    Sign UP
सरकार और नागरिकों के बीच सीधे संवाद के लिए

सरकार और नागरिकों के बीच सीधे संवाद के लिए "ट्विटर संवाद" लॉन्च किया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2015 को नेताओं, सरकारी एजेंसियों और नागरिकों के बीच सीधे संचार के लिए ट्विटर संवाद नामक एक नए मंच का शुभारंभ किया है | इस मंच को मिक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर के सहयोग से शुरू किया गया | ट्विटर संवाद के माध्यम से नागरिक दैनिक आधार पर अपने मोबाइल डिवाइस पर एसएमएस के माध्यम से सरकारी निकायों से जुड़े रहेंगे | इस सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिक कोस्टलो से नई दिल्ली में हुई मुलाक़ात के दौरान की गई. यह सेवा का लक्ष्य देश की ई-शासन योजना को बढ़ावा देना है | अभी 16 सरकारी कार्यालय जिनमें प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्रालय और बेंगलुरू पुलिस शामिल है, ट्विटर संवाद से जुड़े हैं | इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी इससे जुड़े हैं | अभी इसका संचालन बंगलुरु की कम्पनी ज़िप डायल द्वारा किया जा रहा है जिसका अधिग्रहण ट्विटर द्वारा किया जा चुका है |

Provide Comments :


Advertisement :