Forgot password?    Sign UP
केन विलियमसन बने ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज |

केन विलियमसन बने ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज |


Advertisement :

2015-12-21 : 25 वर्षीय किवी बल्लेबाज केन विलियमसन हाल ही में 21 दिसंबर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए। उन्होंने हैमिल्टन में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लेकर यह स्थान हासिल किया। इस के साथ ही विलियमसन ने 889 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद इंग्लैंड के खिलाडी जॉय रूट (886 अंक) का स्थान ले लिया। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 881 के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा कैलेंडर वर्ष 2015 न्यूजीलैंड के क्रिकेटर विलियमसन के लिए सुनहरा रहा उसने इस वर्ष उच्चतम कुल 1172 रन बनाए।

Provide Comments :


Advertisement :