
सिंगापुर ओपन का खिताब अभय सिंह ने जीता |
2015-12-21 : हाल ही में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी अभय सिंह ने 20 दिसम्बर 2015 को पुरूष अंडर-19 के फाइनल में मलेशिया के एल्विन चाइ को 11-8 ,11-3, 11-8 से हराकर ओल्ड चांग की सिंगापुर स्क्वाश ओपन का खिताब जीत लिया। अभय इस साल अब तक कुल सात जूनियर खिताब जीत चुके हैं। जिसमें दो अंतरराष्ट्रीय खिताब हैं। अभय ने पहले दौर में सिंगापुर के विवेक पालनियप्पन को 11-2, 11-2, 11-1 से हराया जबकि इसके बाद जापान के युसुके ओगाता के खिलाफ 13- 15, 11-3, 11-8, 10-12, 11-6 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में उन्होंने सिंगापुर के कोजिरो तान को 7-11, 11-5, 11-7, 11-7 से पराजित किया था।