एंडी मरे वर्ष 2015 के "बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर" चुने गए |
2015-12-21 : ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को 20 दिसम्बर 2015 को वर्ष 2015 के‘बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्तरी आयरलैंड की राजधानी, बेलफास्ट के एसएसई अरीना में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। मरे को आयरलैंड के महान बॉक्सिंग खिलाड़ी बेरी मैक गुइगन द्वारा सम्मानित किया गया। सामरोह के दौरान रग्बी लीग प्लेयर केविन सिन्फील्ड को रनरअप जबकि ब्रिटिश महिला एथेलीट जेसिका एन्निस हिल को तीससे स्थान पर चुना गया।
समारोह में अन्य विजेता इस प्रकार है :-
# बीबीसी ओवरसीज़ स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर - डेनियल विलियम कार्टर
# यंग स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर – एले डाउनि, 16 वर्षीय ब्रीटिश जिमनास्ट
# कोच ऑफ़ द इयर – माइकल ओ नेल, वर्तमान में उत्तरी आयरलैंड की फुटबाल तेम के प्रबंधक।
# स्पोर्ट्स अनसंग हीरो – डैमें लिंडसे, पश्चिमी बेलफास्ट में एक फ़ुटबाल कोच।
# लाइफ़टाईम अचीवमेंट – एपी मेकॉय - उत्तरी आयरलैंड के जॉकी