
रक्षा मंत्रालय ने मेकइनइंडिया डिफेंस डॉट कॉम का शुभारम्भ किया
2015-12-21 : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 21 दिसम्बर 2015 को मेकइनइंडिया डिफेंस डॉट कॉम का शुभारम्भ किया। इस वेबसाइट का उद्देश्य रक्षा खरीद प्रक्रिया को आसान एवं पारदर्शी बनाना है। सरकार ने जनवरी तक नयी संशोधित रक्षा खरीद प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का वादा किया है। आपको बता दे की यह वेबसाइट मेकइनइंडिया डिफेंस डॉट कॉम रक्षा उत्पादन के विभिन्न पहलुओं के संबंध में नवीनतम समाचार एवं अधिसूचना प्राप्त करने में बहुत सहायक होगा।
यह वेबसाइट औद्योगिक संवर्धन नीतियों और विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कार्यक्रमों के लिए लिंक प्रदान करेगी। और डीपीपी को अंतिम रूप देने के लिए रक्षा खरीद परिषद की बैठक या तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगी या जनवरी के पहले सप्ताह में होगी। सरकार का लक्ष्य रक्षा खरीद का 40 प्रतिशत ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत लाना है जो मौजूदा समय में 30 प्रतिशत है और अगले पांच साल में इसे बढ़ाकर 70 प्रतिशत पर ले जाना है।