Forgot password?    Sign UP
 केंद्र सरकार ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए टॉल फ्री

केंद्र सरकार ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए टॉल फ्री "आईवे नेशनल हेल्पडेस्क" आरंभ किया |


Advertisement :

2015-12-22 : नि:शक्तजन अधिकारिता विभाग के सचिव लव वर्मा द्वारा 21 दिसंबर 2015 को नई दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में दृष्टिहीन तथा दृष्टिबाधित लोगों के लिए ‘आईवे नेशनल हेल्पडेस्क ’आरंभ किया गया। आईवे नेशनल हेल्पडेस्क एसेल फाउंडेशन, टेक महिंद्रा फाउंडेशन तथा हैन्स फाउंडेशन जैसे संगठनों के समर्थन से स्कोर फाउंडेशन की पहल है। अब भारत के दृष्टि बाधित नागरिक टॉल फ्री नंबर 1800-300-20469 पर आईवे नेशनल हेल्पडेस्क को कॉल करके अपनी सूचनाओं का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म पर प्रशिक्षित काउंसलर सूचना साझा करेंगे और प्रसांगिक पेशेवर समाधान के साथ कॉलर से जुडेंगे।

आईवे नेशनल हेल्प डेस्क के बारे में :-

# आईवे सिंगल स्टॉप नॉलेज रिसोर्स सेंटर है। यह दृष्टि बाधित लोगों के साथ सूचना साझा करके और आवश्यक परिवर्तन की बात करके उन्हें अधिकार संपन्न बनाता है।

# नेशनल हेल्प् डेस्क टॉल फ्री नंबर पर भारत का कोई भी नागरिक कॉल कर सकता है और अपनी क्षेत्रीय भाषा में अपनी समस्याओं के बारे में सूचना प्राप्त कर सकता है।

# यह सूचनाएं दृष्टि हीनता के साथ जीवन संबंधी काउंसलिंग एडवोकेसिव, निजी या कानूनी मामले, सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों, रोजगार और शिक्षा से संबंधित हो सकती हैं।

Provide Comments :


Advertisement :