
फिलिपीन्स बना डेंगू के टीके को मंजूरी देने वाला पहला एशियाई देश |
2015-12-23 : फिलीपींस 22 दिसंबर 2015 को डेंगू टीका डेंगा वैक्सिया की बिक्री को मंजूरी प्रदान करने वाला एशिया का पहला देश बन गया। फिलीपींस के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने डेंगा वैक्सिया की बिक्री को सुरक्षित बताया।