जेट एयरवेज़ ने अमित अग्रवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया |
2015-12-23 : निजी विमान चालक कंपनी जेट एयरवेज़ ने 22 दिसंबर 2015 को अमित अग्रवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त किया। 47 वर्षीय अग्रवाल चार्टेड अकाउंटेंट हैं तथा उन्हें 24 वर्षों का वृहद अनुभव है। वे भारत के अतिरिक्त, यूरोप में आर्सेलर मित्तल तथा उत्तरी अमेरिका में एस्सार स्टील में भी कार्यरत रहे हैं। वे कम्पनी का वित्त तथा राजकोषीय प्रबंधन देखेंगे। पाठको को बता दे की इससे पहले अग्रवाल अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलोन में सीएफओ पद पर कार्यरत थे। जेट एयरवेज़ के विमान भारत में 51 स्थानों एवं विश्व भर में 22 स्थानों के लिए उड़ान भरते हैं जिसमें 115 कर्मचारी कार्यरत हैं।