
मशहूर अभिनेत्री "साधना शिवदासानी" का निधन हुआ |
2015-12-25 : हाल ही में प्रसिद्ध अभिनेत्री साधना का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में 74 वर्ष की आयु में 25 दिसंबर 2015 को निधन हो गया है। साधना ने “आरज़ू”, “मेरे मेहबूब”, “लव इन शिमला”, “मेरा साया”, “वक़्त”, “आप आए बहार आई”, “वो कौन थी”, “राजकुमार”, “असली नकली”, “हम दोनो” जैसी कई प्रसिद्ध हिंदी फ़िल्मों में काम किया था।
साधना के बारे में :-
# साधना का पूरा नाम साधना शिवदासानी था और उनका “साधना कट” हेयर स्टाइल मशहूर था।
# साधना की पहली फिल्म श्री 420 थी।
# साधना का जन्म 2 सितंबर 1941 को संयुक्त भारत के कराची में हुआ था।
# साधना ने 22 वर्ष के फिल्मी करियर में 35 फिल्में की।
# साधना ने फिल्म निर्देशक आरके नैयर से शादी की थी।
# साधना को दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया।
# हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए साधना को अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) द्वारा वर्ष 2002 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।