2016-01-10 : हाल ही में, मुंबई स्टॉ क एक्सइचेंज ने टेलीकम सेवा देने वाली कंपनी टाटा डोकोमो के साथ फ्री वाई-फाई देने के लिए टाई-अप किया है। इस सेवा की शुरुआत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा रविवार को की गई। फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ आम लोग पीजे टॉवर के आसपास भी ले सकेंगे। शुरुआत में फ्री वाई-फाई सेवा 4 घंटे के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। बीएसई की फ्री वाई-फाई सेवा लॉन्चर करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। बीएसई बिजनेस हब का सेंटर प्वागइंट है। |