Q.120 : इनमे से किसे 72वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया है? | |||
(b) जेनिफर लोव्वेरेचे | |||
(c) ब्रिए लार्सन | |||
(d) लेडी गागा | |||
View Details | |||
2016-01-11 : 72वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री-गायिका लेडी गागा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार समारोह में गागा को धारावाहिक "अमेरिकन हॉरर स्टोरी : होटल" में निभाए उनके किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया। पुरस्कार लेने पहुंचीं गागा ने कहा, "मुझे इस वक्त ऐसा लग रहा है, जैसे मैं जॉन पैट्रिक शेन्ली की फिल्म "मूनस्ट्रक" की चेर हूं। यह मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है।" |