2016-01-13 : हाल ही में, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की अध्यक्षता में खरीद परिषद (डीएसी) ने 11 जनवरी 2016 को नई रक्षा खरीद प्रक्रिया-2016 को मंजूरी प्रदान की। और इसके तहत अगले दो माह में इसे अधिसूचित किया जायेगा, नई प्रक्रिया में सरकार को अनुसंधान और अनूठी खोज को बढ़ावा देने के लिए निजी कंपनियों को विकास खर्च की 90 प्रतिशत धनराशि देने का प्रावधान किया गया है। इसका उद्देश्य निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाना एवं खरीद प्रक्रिया में तेज़ी लाना भी है। इस नई रक्षा खरीद प्रक्रिया से रक्षा खरीद को बेहतर बनाया जा सकेगा एवं मेक इन इंडिया पहल के जरिए स्वदेशीकरण पर अधिक जोर दिया जाएगा। |