March 24, 2024 : हाल ही में, भारतीय मूल के प्रधानमंत्री रहे ‘लियो वराडकर (Leo Varadkar)’ ने इस्तीफा देने के बाद 37 वर्षीय ‘साइमन हैरिस (Simon Harris)’ को आयरलैंड का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की हैरिस इस पद पर नियुक्त होने वाले देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री भी बन गए है। हैरिस का जन्म वर्ष 1986 में आयरलैंड के विकलो में हुआ था। उन्होंने पत्रकारिता का अध्ययन करने के लिए डबलिन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भाग लिया लेकिन राजनीति में अपना करियर बनाने के लिए अपनी डिग्री पूरी करने से पहले छोड़ दिया। |