Q.16 : इनमे से कौनसा शहर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के 66वें संस्करण की मेजबानी करेगा? | |||
(b) दिल्ली | |||
(c) हेदराबाद | |||
(d) चंडीगढ़ | |||
View Details | |||
2016-01-01 : 9 जनवरी से 16 जनवरी के बीच होने वाले राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के 66वें संस्करण की मेजबानी मैसूर को सौंपी गई। भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) के तत्वावधान में कर्नाटक बास्केटबॉल संघ इस चैम्पियनशिप की मेजबानी चामुंडी विहार स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में करेगा। मैसूर को पूरे 30 वर्षो के बाद बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है। इससे पहले मैसूर ने 1987 में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था। |