Q.235 : हाल ही में, आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कितने फीसदी भारतीय इंजीनियरों को रोजगार के काबिल बताया गया है? | |||
(b) 80% | |||
(c) 30% | |||
(d) 20% | |||
View Details | |||
2016-01-24 : हाल ही में, जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक समस्त भारत के लिए बेहद बुरी खबर है की यहाँ के 80% इंजीनियरिंग स्टूडेंटस में रोजगार की काबिलियत नही है। एस्पाइरिंग माइंडस की नेशनल इम्प्लायबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक 80 प्रतिशत प्रमुख इंजीनियर स्नातक रोजगार के काबिल नहीं है। इस रिपोर्ट 650 से अधिक इंजीनियरिंग कालेजों के 1,50,000 इंजीनियरिंग छात्रों के अध्ययन पर आधारित है। इन छात्रों ने 2015 में स्नातक की डिग्री ली है। |