2016-01-28 : हाल ही में, वैश्विक पूंजी आकलन संस्था वेल्थ एक्स द्वारा जनवरी 2016 में जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 50 सबसे अमीरों में बिल गेट्स शीर्ष पर हैं। वेल्थ एक्स ने यह रिपोर्ट बिजनेस इनसाइडर के साथ मिलकर तैयार किया। वेल्थ एक्स के उपरोक्त रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 50 सबसे अमीरों में भारत के मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज), अजीम प्रेमजी (विप्रो) एवं सन फार्मा के दिलीप सांघवी शामिल हैं। वेल्थ एक्स एवं बिजनेस इनसाइडर द्वारा तैयार की गयी धनी लोगों की इस नयी वेल्थ एक्स सूची में मुकेश अंबानी को 24.8 अरब डॉलर के निवल मूल्य के साथ 27वें स्थान पर रखा गया है। |