Q.263 : हाल ही में, भारत ने किस जमीन से हवा में प्रहार करने वाली स्वदेश में विकसित मिसाइल सफल परीक्षण किया है? | |||
(b) अग्नि-III | |||
(c) अग्नि-II | |||
(d) आकाश | |||
View Details | |||
2016-01-29 : हाल ही में, भारत ने 28 जनवरी 2016 को चांदीपुर (ओडिशा) में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से जमीन से हवा में प्रहार करने वाली स्वदेश में विकसित आकाश मिसाइल का परीक्षण प्रक्षेपण किया। इस मिसाइल का वायु सेना के अधिकारियों ने पैरा-बैरल लक्ष्यों पर निशाना साधकर मिसाइल का तीन दौर में परीक्षण किया। मिसाइल 25 किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम है। मिसाइल 60 किलोग्राम वजन का आयुध लेकर जाने की क्षमता रखती है। |