Q.30 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने किन दो देशों के साथ कर संबंधी समझौते को मंजूरी प्रदान की है? | |||
(b) नेपाल एवं मॉलदीव | |||
(c) स्लोवेनिया एवं मॉलदीव | |||
(d) तुर्की एवं चीन | |||
View Details | |||
2016-01-03 : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 30 दिसंबर 2015 को स्लोवेनिया एवं मॉलदीव के साथ कर संबंधी समझौते को अपनी मंजूरी दी। इसके तहत भारत और स्लोवेनिया के बीच दोहरे करवंचन और आय पर कर परिहार से जुड़े करार में संशोधन करने वाले मसविदे पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी गई। और इस संधिपत्र में संशोधन से कर संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान पर वर्तमान ढांचे को व्यापक बनाने में मदद मिलेगी। |