Q.307 : हाल ही में, आए आंकड़ों के अनुसार किस भारतीय IT कंपनी को दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रांड के रूप में आंका गया है? | |||
(b) इनफ़ोसिस | |||
(c) माइंड ट्री | |||
(d) टीसीएस | |||
View Details | |||
2016-02-04 : भारत की शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनी टीसीएस को आईटी सर्विसेज उद्योग में दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रांड के रूप में आंका गया है। दुनिया की प्रमुख ब्रांड वैल्युएशन फर्म “ब्रांड फाइनेंस’ ने 02 फरवरी 2016 को वर्ष 2016 की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही। यह रिपोर्ट प्रति वर्ष जारी की जाती है। कंपनियों को यह स्को रिंग कई मापदंडों के आधार पर दी जाती है, जिसमें फैमिलिअरिटी, लॉयल्टीा, स्टािफ सेटिसफैक्शरन और कॉरपोरेट रेप्यू टेशन जैसे मापदंड प्रमुख हैं। |