September 29, 2025 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैच विनर 39 वर्षीय आलराउंडर खिलाड़ी “रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)” ने ऑस्ट्रलियाई बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर टीम के लिए खेलने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस प्रकार अश्विन BBL में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने हैं। यहाँ अश्विन का अनुभव और गेंदबाजी की कुशलता थंडर टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, खासकर टूर्नामेंट के निर्णायक चरण में। उनकी उपलब्धता कुछ मैचों तक सीमित होगी, लेकिन उनका प्रभाव बड़ा माना जा रहा है। |