Q.346 : वैज्ञानिकों ने हाल ही में, ब्लड टेस्ट के माध्यम से किस रोग का पता लगाने की तकनीक विकसित की है? | |||
(b) मधुमेह | |||
(c) स्वाइन फ्लू | |||
(d) अल्जाइमर | |||
View Details | |||
2016-02-10 : इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के एक समूह ने ब्लड टेस्ट के माध्यम से अल्जाइमर का पता लगाने की तकनीक विकसित करने की फरवरी 2016 में घोषणा की। इससे दिमागी बीमारी अल्जाइमर का पता ब्लड टेस्ट के माध्यम से ही चल जाएगा। शोधकर्ताओं ने खून में ऐसे बायोमार्कर की पहचान की है, जिससे आसानी से अल्जाइमर का पता लगाया जा सकेगा। इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अल्जाइमर से ग्रसित होने की आशंका वाले प्रौढ़ लोगों में खास प्रोटीन एडीएनपी की पहचान की। |