Q.37 : हाल ही में, इनमे से किसे CMPDI के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में चुना गया है? | |||
| (b) अभिजीत दत्ता | |||
| (c) नरेन्द्र राठौर | |||
| (d) शेखर सरन | |||
| View Details | |||
| 2016-01-04 : हाल ही में, शेखर सरन ने इस महीने से रांची स्थित, सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड(CMPDI) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। और इससे पूर्व, उन्होंने CMPDI के निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्य किया है। वह एक खनन इंजीनियर तथा एमबीए है। उन्होंने, 1981 में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के सोहागपुर क्षेत्र से कोयला उद्योग में अपना कैरियर प्रारंभ किया था। | |||