Q.377 : हाल ही में, कौन अभिनेत्री ‘प्राइड ऑफ केरल’ अवॉर्ड से सम्मानित की गयी है? | |||
(b) अनुष्का शर्मा | |||
(c) विद्या बालन | |||
(d) दीपिका पादुकोण | |||
View Details | |||
2016-02-14 : हाल ही में, 14 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को प्राइड ऑफ केरल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बता दे की विद्या बालन केरल की ही रहने वाली है। यह सम्मान प्राप्त करने वाली “कहानी” की अभिनेत्री “परिणीता”, “द डर्टी पिक्चर”, “नो वन किल्ड जेसिका” जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर चुकी है। |