Q.396 : हाल ही में, IT कम्पनी एप्पल इंक ने किस भारतीय शहर में पहला तकनीकी विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है? | |||
(b) जयपुर | |||
(c) मुंबई | |||
(d) हेदराबाद | |||
View Details | |||
2016-02-18 : हाल ही में, एप्पल इंक ने फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में हैदराबाद में तकनीक विकास केंद्र (टीडीसी) स्थापित करने की घोषणा की। एप्पल द्वारा यह अमेरिका के बाहर आरंभ किया जाने वाला पहला केंद्र होगा। इस घोषणा के साथ ही एप्पल भी माइक्रोसॉफ्ट, गूगल एवं फेसबुक जैसी कम्पनियों की सूची में शामिल हो गयी है जिन्होंने हैदराबाद में केंद्र स्थापित करने में रुचि जाहिर की। |