Q.399 : हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने थर्मल पावर प्लांट लगाने हेतु अडानी समूह के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है? | |||
(b) कर्नाटक | |||
(c) राजस्थान | |||
(d) असम | |||
View Details | |||
2016-02-18 : हाल ही में, झारखण्ड सरकार एवं अडानी समूह ने 17 फरवरी 2016 को 15000 करोड़ रुपये के निवेश हेतु राज्य में 1600 मेगावाट का थर्मल पावर स्टेशन लगाने को मंजूरी प्रदान की। इस समझौते पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास एवं अडानी समूह के निदेशक राजेश अडानी ने मुंबई में आयोजित मेक इन इंडिया वीक के दौरान हस्ताक्षर किये। अडानी समूह ने बांग्लादेश पावर कारपोरेशन के साथ समझौते द्वारा उसे उर्जा सप्लाई करने की दिशा में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये। |