Q.4 : इनमे से कौन व्यक्ति वर्ष 2016 की हॉकी इंडिया लीग के लिए टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किये गये है? | |||
(b) ब्योर्न इज़बर्ग | |||
(c) जेसन चर्लिस | |||
(d) सत्यम सीरवी | |||
View Details | |||
2015-12-31 : स्वीडन के ब्योर्न इज़बर्ग 30 दिसंबर 2015 को कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किये गये। और इसके अतिरिक्त मलेशिया के मुथुकुमार बालाकृष्णन को चौथे कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग में असिस्टेंट टूर्नामेंट डायरेक्टर का कार्यभार दिया गया है। स्कॉटलैंड के एंडी मीर को लीग का अंपायर मैनेजर नियुक्त किया गया है। |