2016-02-18 : हाल ही में, दक्षिण कोरियन राज्य चुंगचेओंगबक ने हरियाणा के साथ 16 फरवरी 2016 को राज्य स्तर पर द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने हेतु समझौता किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए दोनों राज्यों के बीच समझौते को मंजूरी प्रदान की। दक्षिण कोरियन राज्य चुंगचेओंगबक के सेक्शन प्रमुख ली इकसू ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की। और इसके अलावा मुख्यमंत्री खट्टर ने दक्षिण कोरिया के व्यापारियों एवं निवेशकों को 7 से 8 मार्च 2016 तक चलने वाले हेपेनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 के लिए भी आमंत्रित किया। |