January 24, 2024 : हाल ही में, 24 जनवरी 2024 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education - 24th January) मनाया गया है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य - "विश्व शांति और विकास (World Peace and Development) के लिए शिक्षा की भूमिका को बढ़ावा देना है"। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Learning for lasting peace" रखी गई है। ध्यान रहे की इससे पहले 03 दिसंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा पारित एक प्रस्ताव द्वारा 24 जनवरी को "अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस" घोषित किया गया था। |