Q.429 : किस खिलाड़ी ने हाल ही में, वेल्श ओपन का खिताब जीता है? | |||
(b) नील रॉबर्टसन | |||
(c) स्टीव डेविस | |||
(d) जेल्फी किपुस्द | |||
View Details | |||
2016-02-23 : हाल ही में, रॉनी ओ सुलिवान ने 21 फरवरी 2016 को कार्डिफ में खेले गये स्नूकर मुकाबले में नील रॉबर्टसन को 9-5 से हराकर चौथा वेल्श ओपन खिताब जीता। आस्ट्रेलिया के रॉबर्टसन ने पहले सत्र में 5-2 से बढ़त बना ली थी, लेकिन 40 वर्षीय ओ सुलिवान ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वापसी करते हुए जीत हासिल की और खिताब अपने नाम कर लिया। यह सुलिवान का 28वां रैंकिंग ख़िताब था, उनसे पूर्व हिग्गिंस एवं स्टीव डेविस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। |