January 29, 2024 : हाल ही में, 69वें फिल्मफेयर अवार्ड (Filmfare Awards 2024) दिए गये है, जिसमे विक्रांत मैसी की फिल्म "12th फेल" ने बेस्ट स्क्रीन प्ले का खिताब अपने नाम किया है। वहीं शाहरुख खान की "जवान" को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स और बेस्ट एक्शन के लिए विनर चुना गया है। इस बार इन फिल्मों का काफी दबदबा रहा है क्योंकि इन्हें कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स मिले हैं। इस बार रणबीर कपूर को एनिमल फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल (मेल) के अवार्ड से नवाजा गया है। वहीँ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल (फीमेल) का अवार्ड दिया गया है। |