Q.481 : BCCI ने हाल ही में, निम्न में से किसे आगामी 4 साल के लिए नया प्रायोजक बनाया है? | |||
(b) सैमसंग | |||
(c) ओप्पो | |||
(d) पेप्सी | |||
View Details | |||
2016-03-03 : हाल ही में, 3 मार्च 2016 को IPL में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर टूर्नामेंट के टाइटल प्रायोजन से हटने वाले पेप्सी ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का दामन थाम लिया है और उसके साथ चार साल का प्रायोजन करार किया है। पेप्सी को इंडिया के अध्यक्ष एवं सीईओ डी शिव कुमार और बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने गुरूवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस करार की घोषणा की। |